10 यरूशलेम के राजा अदोनी-सेदेक ने सुना कि यहोशू ने ऐ पर कब्ज़ा करके उसका नाश कर दिया है। और ऐ और उसके राजा का वही हश्र किया है+ जो उसने यरीहो और उसके राजा का किया था।+ उसने यह भी सुना कि गिबोन के लोगों ने इसराएलियों के साथ शांति का करार किया है+ और उनके बीच रहने लगे हैं।