21 साथ ही पठारी इलाके के सारे शहर और वह सारा इलाका जो हेशबोन+ से राज करनेवाले एमोरियों के राजा सीहोन के राज में आता था। मूसा ने सीहोन को और मिद्यानी प्रधान एवी, रेकेम, सूर, हूर और रेबा को हराया,+ जो सीहोन के अधीन राज करते थे और उसी इलाके में रहते थे।