19 अगर तुम्हें लगता है कि तुम्हारा इलाका अशुद्ध है, तो इस पार यहोवा के इलाके में आओ+ जहाँ यहोवा का पवित्र डेरा है+ और हमारे साथ बस जाओ। मगर यहोवा के खिलाफ बगावत मत करो, न ही परमेश्वर यहोवा की वेदी के अलावा कोई दूसरी वेदी बनाकर हमें उसके सामने बागी बनाओ।+