27 बल्कि इसलिए कि यह हमारे और तुम्हारे बीच और हमारी आनेवाली पीढ़ियों के बीच एक गवाह ठहरे+ कि हम यहोवा की सेवा करते रहेंगे और उसके लिए होम-बलियाँ, शांति-बलियाँ और दूसरे बलिदान चढ़ाते रहेंगे।+ कहीं ऐसा न हो कि आगे चलकर तुम्हारे बेटे हमारे बेटों से कहें, ‘यहोवा से तुम्हारा कोई लेना-देना नहीं।’