-
यहोशू 22:28पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
28 हमने सोचा कि अगर वे कभी हमसे या हमारे बच्चों से ऐसा कहें तो हम उनसे कहेंगे, ‘यह वेदी देखो जो बिलकुल यहोवा की वेदी जैसी दिखती है और जिसे हमारे पुरखों ने बनाया था। उन्होंने इसे होम-बलियाँ या बलिदान चढ़ाने के लिए नहीं बनाया था, यह तो इस बात की निशानी है कि हमारा तुमसे रिश्ता है।’
-