29 हम अपने परमेश्वर यहोवा से बगावत करने और उससे मुँह मोड़ने की सोच भी नहीं सकते!+ जब यहोवा के पवित्र डेरे के सामने उसकी वेदी पहले से मौजूद है, तो भला हम दूसरी वेदी बनाकर उस पर यहोवा के लिए होम-बलियाँ, अनाज का चढ़ावा और दूसरे बलिदान कैसे चढ़ा सकते हैं?”+