-
न्यायियों 7:4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
4 यहोवा ने गिदोन से कहा, “अब भी तेरे पास बहुत ज़्यादा आदमी हैं। ऐसा कर कि तू इन्हें नीचे पानी की धारा के पास ले जा और वहाँ मैं इन आदमियों को छाटँने में तेरी मदद करूँगा। जिसके बारे में मैं कहूँ कि वह तेरे साथ जाएगा, तू उसे ले जाना और जिसके बारे में कहूँ कि वह तेरे साथ नहीं जाएगा, तू उसे मत ले जाना।”
-