5 तब गिदोन अपने आदमियों को नीचे धारा के पास ले गया।
यहोवा ने गिदोन से कहा, “जितने भी आदमी चुल्लू से पानी पीते वक्त चारों ओर नज़र रखेंगे, उन्हें तू एक तरफ कर देना। और जो घुटनों के बल बैठेंगे और सीधे धारा में मुँह डालकर पीएँगे, उन्हें तू दूसरी तरफ कर देना।”