4 तब यिप्तह ने गिलाद के सारे आदमियों को इकट्ठा कर+ एप्रैम के लोगों से युद्ध किया और उन्हें हरा दिया। ये वही एप्रैमी थे जो उनसे कहा करते थे, “हे गिलादियो, भले ही तुम मनश्शे और एप्रैम के लोगों के बीच रहते हो, मगर एप्रैमियों की नज़र में तुम कुछ भी नहीं।”