18 लेवी ने जवाब दिया, “हम यहूदा के बेतलेहेम से आ रहे हैं और हमें एप्रैम के पहाड़ी प्रदेश के एक दूर के इलाके में जाना है। मैं वहीं का रहनेवाला हूँ। दरअसल मैं किसी काम से यहूदा के बेतलेहेम गया था+ और अब यहोवा के भवन जा रहा हूँ। मगर यहाँ हमें कोई अपने घर में पनाह नहीं दे रहा।