3 उन्होंने कहा, “अगर तुम इसराएल के परमेश्वर यहोवा के करार का संदूक वापस भेजना चाहते हो, तो उसके साथ चढ़ावा ज़रूर भेजना। तुम उस परमेश्वर को संदूक लौटाते वक्त एक दोष-बलि ज़रूर भेजना।+ तब जाकर तुम्हारी बीमारी ठीक होगी और तुम्हें पता चलेगा कि उसने क्यों तुम पर कहर ढाना बंद नहीं किया।”