36 बाद में शाऊल ने अपने आदमियों से कहा, “चलो हम रात में पलिश्तियों पर हमला करते हैं और सुबह उजाला होने तक उन्हें लूटते हैं। हम उनमें से एक को भी ज़िंदा नहीं छोड़ेंगे।” उन्होंने कहा, “तुझे जो सही लगे वह कर।” फिर याजक ने कहा, “आओ, हम इस जगह पर सच्चे परमेश्वर से पूछें।”+