8 गोलियात सामने आकर खड़ा हो गया और उसने इसराएल के सेना-दल को यह कहकर ललकारा,+ “तुम लोग यहाँ दल बाँधकर क्यों आए हो? मैं पलिश्तियों का माना हुआ सूरमा हूँ और तुम शाऊल के सेवक हो। जाओ, अपने लिए कोई ऐसा आदमी चुन लो जो मेरा मुकाबला कर सके और उसे भेजो मेरे पास।