1 शमूएल 20:42 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 42 योनातान ने दाविद से कहा, “तू इत्मीनान से जा क्योंकि हम दोनों ने यहोवा के नाम से शपथ खाकर यह करार किया है,+ ‘यहोवा मेरे और तेरे बीच और मेरे वंशजों और तेरे वंशजों के बीच सदा तक गवाह बना रहे।’”+ फिर दाविद वहाँ से चला गया और योनातान शहर लौट गया। 1 शमूएल यहोवा के साक्षियों के लिए खोजबीन गाइड—2019 संस्करण 20:42 उनके विश्वास की मिसाल पर चलिए, लेख 3
42 योनातान ने दाविद से कहा, “तू इत्मीनान से जा क्योंकि हम दोनों ने यहोवा के नाम से शपथ खाकर यह करार किया है,+ ‘यहोवा मेरे और तेरे बीच और मेरे वंशजों और तेरे वंशजों के बीच सदा तक गवाह बना रहे।’”+ फिर दाविद वहाँ से चला गया और योनातान शहर लौट गया।