12 फिर दाविद ने अपने जवानों को हुक्म दिया कि वे उन दोनों को मार डालें।+ उन्होंने उन दोनों को मार डाला, उनके हाथ-पैर काट डाले और उनकी लाशें हेब्रोन में तालाब के पास लटका दीं।+ मगर उन्होंने ईशबोशेत का सिर लिया और उसे हेब्रोन में अब्नेर की कब्र में दफना दिया।