3 मगर उन्होंने कहा, “नहीं, तुझे शहर से बाहर नहीं जाना चाहिए,+ क्योंकि अगर हम भाग जाएँ या हममें से आधे लोग मारे जाएँ तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन तू हमारे जैसे 10,000 सैनिकों के बराबर है।+ इसलिए अच्छा होगा कि तू शहर में ही रहे और यहाँ से हमारी मदद करे।”