9 राजा ने उन सातों आदमियों को गिबोनियों के हवाले कर दिया। गिबोनियों ने उन्हें मार डाला और उनकी लाशें पहाड़ पर ले जाकर यहोवा के सामने लटका दीं।+ इस तरह वे सातों एक-साथ मर गए। उन्हें कटाई के शुरूआती दिनों में, यानी जौ की कटाई की शुरूआत में मारा गया था।