18 जब वे मिद्यान से निकले थे तो रास्ते में वे पारान गए और वहाँ के कुछ आदमियों को उन्होंने साथ लिया+ और मिस्र पहुँचे। वहाँ वे मिस्र के राजा फिरौन से मिले। फिरौन ने हदद को रहने के लिए एक घर दिया और उसकी खाने-पीने की ज़रूरतें पूरी कीं और उसे ज़मीन भी दी थी।