12 राजा ने वे सारी वेदियाँ भी ढा दीं जो यहूदा के राजाओं ने आहाज के ऊपरी कमरे की छत+ पर खड़ी करवायी थीं। साथ ही, वे वेदियाँ भी नष्ट कर दीं जो मनश्शे ने यहोवा के भवन के दो आँगनों में खड़ी करवायी थीं।+ उसने उन वेदियों को चूर-चूर कर दिया और उनकी धूल किदरोन घाटी में बिखरा दी।