13 और जो ऊँची जगह यरूशलेम के सामने और तबाही पहाड़ के दक्षिण में थीं, उनका भी राजा ने ऐसा हाल किया कि वहाँ पूजा न की जा सके। ये ऊँची जगह इसराएल के राजा सुलैमान ने सीदोनियों की घिनौनी देवी अशतोरेत के लिए, मोआब के घिनौने देवता कमोश के लिए और अम्मोनियों के घिनौने देवता मिलकोम+ के लिए बनवायी थीं।