16 जब योशियाह ने मुड़कर पहाड़ पर कब्रें देखीं तो उसने उनमें से हड्डियाँ निकलवायीं और उन्हें उस वेदी पर जला दिया ताकि वहाँ पूजा न की जा सके। इस तरह यहोवा की वह बात पूरी हुई जो उसने अपने सेवक से ऐलान करवायी थी। सच्चे परमेश्वर के उस सेवक ने भविष्यवाणी की थी कि ये सारी घटनाएँ होंगी।+