12 तेरे देश पर तीन साल तक अकाल पड़े+ या तीन महीने तक तेरे दुश्मनों की तलवार तुझ पर चलती रहे और तुझे नाश करती रहे+ या तीन दिन तक तेरे देश पर यहोवा की तलवार चले यानी महामारी फैले+ और यहोवा का स्वर्गदूत इसराएल के पूरे इलाके को उजाड़ दे?’+ सोचकर बता कि मैं अपने भेजनेवाले को क्या जवाब दूँ।”