19 इसलिए अब तुम ठान लो कि तुम पूरे दिल से और पूरी जान से अपने परमेश्वर यहोवा की खोज करोगे।+ और तुम सच्चे परमेश्वर यहोवा का पवित्र-स्थान बनाने का काम शुरू कर दो+ ताकि यहोवा के करार का संदूक और सच्चे परमेश्वर की पवित्र चीज़ें उस भवन में लायी जाएँ+ जो यहोवा के नाम की महिमा के लिए बनाया जाएगा।”+