6 फिर नतनेल के बेटे शमायाह ने, जो लेवियों का सचिव था, राजा, हाकिमों, सादोक+ याजक, अबियातार+ के बेटे अहीमेलेक+ और याजकों और लेवियों के पिताओं के घरानों के प्रधानों के सामने उनके नाम लिखे। चिट्ठी डालकर एलिआज़र के समूह से एक पिता का घराना चुना जाता और एक पिता का घराना ईतामार के समूह से चुना जाता।