8 इसलिए आज मैं पूरे इसराएल के सामने, यहोवा की मंडली के सामने और हमारे परमेश्वर के सामने तुम लोगों से कहता हूँ कि तुम अपने परमेश्वर यहोवा की सभी आज्ञाओं को अच्छी तरह समझो और उन्हें मानो, ताकि इस बढ़िया देश पर तुम्हारा अधिकार बना रहे+ और तुम बाद में अपने बेटों को इसे सदा के लिए विरासत में दे सको।