7 फिर सुलैमान ने यहोवा के भवन के सामनेवाले आँगन के बीच का हिस्सा पवित्र ठहराया क्योंकि वहाँ पर उसे होम-बलियाँ और शांति-बलियों की चरबी चढ़ानी थी।+ उसने ये सारे बलिदान वहाँ इसलिए चढ़ाए क्योंकि उसकी बनायी ताँबे की वेदी+ पर इतनी तादाद में होम-बलियाँ, अनाज के चढ़ावे+ और चरबी नहीं चढ़ायी जा सकी।+