6 लेकिन मैंने तब तक यकीन नहीं किया जब तक मैंने यहाँ आकर खुद अपनी आँखों से नहीं देखा।+ अब मैं देख सकती हूँ कि तेरी बुद्धि वाकई लाजवाब है। मुझे लगता है कि मुझे इसका आधा भी नहीं बताया गया था।+ मैंने तेरे बारे में जो सुना था, तू उससे कहीं ज़्यादा महान है।+