9 तुम लोगों ने यहोवा के याजकों को भगा दिया+ जो हारून के वंशज हैं और लेवियों को भी भगा दिया और उनके बदले खुद ही दूसरे आदमियों को याजक बना दिया, जैसे दूसरे देशों के लोग करते हैं।+ जो भी एक बैल और सात मेढ़े लेकर आता है, वह उन मूरतों का याजक बन जाता है जो ईश्वर नहीं हैं।