25 इस दौरान राजा ने लेवियों को आज्ञा दी कि वे झाँझ, तारोंवाले बाजे और सुरमंडल हाथ में लिए यहोवा के भवन में खड़े रहें,+ ठीक उस क्रम में जो दाविद, राजा के दर्शी गाद+ और भविष्यवक्ता नातान+ ने ठहराया था।+ यहोवा ने अपने भविष्यवक्ताओं के ज़रिए यह आज्ञा दी थी।