9 जब तुम यहोवा के पास लौट आओगे, तो तुम्हारे भाइयों और बेटों पर वे लोग दया करेंगे जिन्होंने उन्हें बंदी बना लिया है+ और वे उन्हें इस देश में लौटने देंगे+ क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा करुणा से भरा और दयालु है।+ अगर तुम उसके पास लौटोगे तो वह तुमसे मुँह नहीं फेरेगा।”+