23 “फारस के राजा कुसरू ने कहा है, ‘स्वर्ग के परमेश्वर यहोवा ने धरती के सारे राज्य मेरी मुट्ठी में कर दिए हैं+ और मुझे यह हुक्म दिया है कि मैं यहूदा के यरूशलेम में उसका भवन बनवाऊँ।+ इसलिए तुममें से जो कोई उसके लोगों में से है, उसके साथ उसका परमेश्वर यहोवा रहे और वह यरूशलेम जाए।’”+