-
एस्तेर 7:8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
8 जब राजा महल के बगीचे से वापस दावत-घर में आया, तो उसने देखा कि हामान, रानी एस्तेर के दीवान पर गिरा जा रहा है। राजा ने चिल्लाकर कहा, “अब यही कसर बाकी रह गयी थी! मेरे ही घर में रानी की इज़्ज़त पर हाथ डाल रहा है?” राजा के कहने की देर थी कि हामान का चेहरा कपड़े से ढक दिया गया।
-