5 उसने राजा से कहा, “अगर राजा मुझसे खुश है और उसकी मेहरबानी मुझ पर है तो वह मेरी बिनती सुने। अगर राजा को यह ठीक लगे तो वह एक हुक्म निकलवाए और अगागी+ हम्मदाता के बेटे हामान के खत को रद्द करवाए,+ जिसमें उस मक्कार ने सभी ज़िलों के यहूदियों को मारने का आदेश दिया था।