यशायाह 29:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 4 तुझे नीचे ज़मीन पर पटक दिया जाएगा,तू वहाँ से बोलेगी, मगर तेरी आवाज़ धूल में दबी रह जाएगी। ज़मीन से तेरी आवाज़ ऐसी लगेगी,+मानो कोई मरे हुओं से संपर्क करनेवाला बोल रहा हो। तेरी चहचहाहट मिट्टी से सुनायी देगी। यशायाह यहोवा के साक्षियों के लिए खोजबीन गाइड—2019 संस्करण 29:4 यशायाह की भविष्यवाणी-I, पेज 296-297
4 तुझे नीचे ज़मीन पर पटक दिया जाएगा,तू वहाँ से बोलेगी, मगर तेरी आवाज़ धूल में दबी रह जाएगी। ज़मीन से तेरी आवाज़ ऐसी लगेगी,+मानो कोई मरे हुओं से संपर्क करनेवाला बोल रहा हो। तेरी चहचहाहट मिट्टी से सुनायी देगी।