-
यशायाह 30:6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
6 दक्षिण जानेवाले जानवरों के खिलाफ यह संदेश सुनाया गया:
गधों की पीठ पर दौलत लादकर,
ऊँट की कूबड़ पर तोहफे लेकर,
ये दूत, दुख और मुसीबतों के इलाके से गुज़रते हैं,
उस इलाके से जहाँ शेर, गरजते शेर रहते हैं,
जहाँ ज़हरीले साँप और ऐसे विषैले साँप भी रहते हैं, जिनमें बिजली की सी फुर्ती है।
मगर ये तोहफे और दौलत किसी काम नहीं आएँगे।
-