30 ये बातें ज़रूर होंगी, इसकी मैं तुझे यह निशानी देता हूँ: इस साल तुम लोग वह अनाज खाओगे जो अपने आप उगता है, अगले साल वह अनाज खाओगे जो पिछले अनाज के गिरने से उगता है और तीसरे साल तुम बीज बोओगे और उसकी फसल काटोगे और अंगूरों के बाग लगाओगे और उनके फल खाओगे।+