यशायाह 57:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 16 मैं सदा तक उनका विरोध नहीं करूँगा,न मेरा गुस्सा हमेशा तक बना रहेगा।+कहीं ऐसा न हो कि मेरी वजह से इंसान* कमज़ोर हो जाए,+हाँ, साँस लेनेवाला हर जीव जिसे मैंने बनाया है, कमज़ोर न पड़ जाए। यशायाह यहोवा के साक्षियों के लिए खोजबीन गाइड—2019 संस्करण 57:16 यशायाह की भविष्यवाणी-II, पेज 271
16 मैं सदा तक उनका विरोध नहीं करूँगा,न मेरा गुस्सा हमेशा तक बना रहेगा।+कहीं ऐसा न हो कि मेरी वजह से इंसान* कमज़ोर हो जाए,+हाँ, साँस लेनेवाला हर जीव जिसे मैंने बनाया है, कमज़ोर न पड़ जाए।