9 जिस औरत ने सात बच्चों को जन्म दिया था, वह कमज़ोर हो गयी है,
मुश्किल से साँस ले रही है।
उसका सूरज दिन रहते ही ढल गया है,
जिससे शर्मिंदगी और अपमान हुआ है।’
यहोवा ऐलान करता है, ‘उनमें से जो थोड़े लोग बच गए,
मैं उन्हें दुश्मनों की तलवार के हवाले कर दूँगा।’”+