4 क्योंकि इन लोगों ने मुझे छोड़ दिया है+ और इस जगह का ऐसा हाल कर दिया है कि यह पहचान में नहीं आती।+ यहाँ वे दूसरे देवताओं के लिए बलिदान चढ़ाते हैं, जिनके बारे में न तो वे जानते हैं, न उनके पुरखे जानते थे और न यहूदा के राजा जानते थे। उन्होंने इस जगह को बेगुनाहों के खून से भर दिया है।+