15 जब मैं गुस्से और क्रोध में आकर तेरा न्याय करूँगा और तुझे कड़ी-से-कड़ी सज़ा दूँगा तो तेरी हालत देखकर आस-पास के सभी राष्ट्र तेरी हँसी उड़ाएँगे और तुझे नीची नज़रों से देखेंगे।+ तू उनके लिए एक सबक बन जाएगी और तेरी बरबादी देखकर वे बेहद डर जाएँगे। मुझ यहोवा ने यह बात कही है।