24 ‘लेकिन जब एक नेक इंसान नेकी की राह छोड़कर गलत काम करने लगता है और वे सारे घिनौने काम करता है जो दुष्ट करते हैं, तो क्या वह जीता रहेगा? नहीं। उसने जितने भी नेक काम किए थे वे याद नहीं किए जाएँगे।+ उसने परमेश्वर से जो विश्वासघात किया है और जो पाप किए हैं उनकी वजह से वह मर जाएगा।+