28 मगर तेरे भविष्यवक्ता उनकी काली करतूतों को ढाँप देते हैं, जैसे कोई दीवार में आयी दरारों पर सफेदी करके उन्हें ढाँप देता है। वे झूठे दर्शन देखते हैं और झूठी भविष्यवाणियाँ करते हैं+ और कहते हैं, “सारे जहान के मालिक यहोवा ने यह कहा है,” जबकि यहोवा ने कुछ नहीं कहा है।