23 मैं बैबिलोन के आदमियों+ को और सारे कसदियों को,+ पकोद, शोआ और कोआ के आदमियों को,+ साथ ही अश्शूर के सारे आदमियों को तेरे खिलाफ खड़ा करूँगा। हाँ, उन सभी राज्यपालों, अधिकारियों और चुने हुए सूरमाओं को जो एक-से-बढ़कर-एक सुंदर-सजीले जवान हैं और घोड़ों पर बड़ी शान से सवारी करते हैं।