13 तू परमेश्वर के बाग, अदन में था।
तुझे हर तरह के अनमोल रत्न से जड़े कपड़े पहनाए गए थे
—माणिक, पुखराज और यशब, करकेटक, सुलेमानी और मरगज, नीलम, फिरोज़ा+ और पन्ना।
उन्हें सोने के खाँचों में बिठाया गया था।
जिस दिन तुझे सिरजा गया था, उसी दिन तेरे लिए ये तैयार किए गए थे।