16 जब मैं उसे कब्र में गिराऊँगा, उस गड्ढे में जहाँ मरनेवाले सभी जाते हैं तो उसके गिरने के धमाके से सभी राष्ट्र थर-थर काँपने लगेंगे। उसके गिरने से अदन के सभी पेड़+ और लबानोन के सभी शानदार और बेहतरीन पेड़, जिनकी अच्छी सिंचाई होती है, धरती के नीचे दिलासा पाएँगे।