27 वे उन खतनारहित शूरवीरों के साथ पड़े रहेंगे जिन्हें मार गिराया गया था और जो अपने युद्ध के हथियार समेत नीचे कब्र में चले गए थे। लोग उनकी तलवारें उनके सिर के नीचे रखेंगे और उनके पाप की सज़ा उनकी हड्डियों तक को मिलेगी, क्योंकि इन शूरवीरों ने जीते-जी लोगों में आतंक फैला दिया था।