8 उन्होंने मेरे मंदिर की दहलीज़ से सटाकर अपनी दहलीज़ बनायी और मेरे मंदिर के खंभे के पास अपना खंभा लगा दिया, जिससे उनके और मेरे बीच सिर्फ एक दीवार की आड़ रह गयी।+ इस तरह उन्होंने घिनौने काम करके मेरे पवित्र नाम का अपमान किया। इसलिए मैंने क्रोध में आकर उनका नाश कर दिया।+