12 फिर भी हे राजा, तीन यहूदी आदमियों ने तेरी बिलकुल इज़्ज़त नहीं की। वे शदरक, मेशक, अबेदनगो हैं जिन्हें तूने बैबिलोन के प्रांत के प्रशासन का ज़िम्मा सौंपा है।+ वे तेरे देवताओं की सेवा नहीं करते और उन्होंने तेरी खड़ी करायी सोने की मूरत को पूजने से इनकार कर दिया है।”