19 तब दानियेल, जिसका नाम बेलतशस्सर है,+ एक पल के लिए बिलकुल सुन्न हो गया और कुछ सोचकर घबराने लगा।
राजा ने कहा, ‘हे बेलतशस्सर, तू सपने और उसके मतलब के बारे में सोचकर मत घबरा।’
बेलतशस्सर ने कहा, ‘हे मेरे मालिक, यह सपना उन पर पूरा हो जो तुझसे नफरत करते हैं और इसका मतलब तेरे दुश्मनों पर लागू हो।