14 मैं तुम्हारी बेटियों से उनके वेश्या के कामों का हिसाब नहीं माँगूँगा,
न ही तुम्हारी बहुओं से उनके व्यभिचार का हिसाब माँगूँगा।
क्योंकि आदमी वेश्याओं के साथ निकल पड़ते हैं
और मंदिर की वेश्याओं के साथ बलिदान चढ़ाते हैं,
ये लोग जो समझ नहीं रखते,+ नाश किए जाएँगे।